Punjab News: सीएम भगवंत मान और केजरीवाल ने 400 नए मोहल्ला क्लीनिक लोगों को सौंपे

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज 400 नए मोहल्ला क्लीनिक लोगों को सौंपे। मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अमृतसर पहुंचे और लोगों को मोहल्ला क्लीनिक की सौगात दी। दूसरे चरण के तहत, 400 और मोहल्ला क्लीनिक आम जनता को समर्पित किए गए।

य़े भी पढ़ें: पंजाब में SGPC के प्रधान पर हमला, लोगों ने किया पथराव

उल्लेखनीय है कि इससे पहले स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 को पहले चरण में 100 मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया था। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर का कहना है कि 15 अगस्त 2022 से अब तक 100 आम आदमी क्लीनिक में 10 लाख मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। तीन लाख से ज्यादा लोगों का मुफ्त में टेस्ट भी किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत

इस मौके पर बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान ने एक और गारंटी पूरी की है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे प्रत्येक गांव में मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी का कोई भी मंत्री भ्रष्टाचार करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास दिल्ली में कानून व्यवस्था नहीं है, लेकिन पंजाब में हम कानून व्यवस्था को पहले स्थान पर लाकर दिखाएंगे। गौरतलब है कि किसान मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के विरोध में उतरे थे।

WHATSAPP पर छोटी सी गलती बना देगी कंगाल YOUTUBE के ज़रिये हो रहा खेल | Daily Samvad #whatsappstatus













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *