डेली संवाद, जालंधर। Haveli Restaurant: जालंधर में अब 66 फुटी रोड पर भी लोग हवेली रेस्टोरेंट में स्वाद का जायका ले सकेंगे। जालंधर में अभी तक परागपुर के पास नेशनल हाईवे पर हवेली रेस्टोरेंट में लोग लजीज व्यजंन का लुत्फ उठाते आ रहे हैं, अब शहर में 66 फुटी रोड पर क्यूरो माल के साथ मनपंसद फूड का मजा उठाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री का सुहानी शाह पर पलटवार, जानिए क्या होगा अब?
हवेली रेस्टोरेंट चेन के मालिक सतीश जैन की जालंधर में दूसरी हवेली आज से लोगों के लिए ओपन हो गई है। शहर में तेजी के साथ डेवलेप हुए 66 फुटी रोड पर हवेली रेस्टोरेंट का नाम भी जुड़ गया है। हवेली रेस्टोरेंट खुलने से इस इलाके में आज से रौनक शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें: जया किशोरी का जीवन-परिचय और लाइफस्टाइल
हवेली रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि जालंधर में दूसरी हवेली ओपन करने का मकसद यही है कि लोगों को शहर में लजीज व्यजंन और बेहतर क्वालिटी मिल सके। उन्होंने कहा कि 66 फुटी रोड जालंधर के सबसे विकसित एरिया बन रहा है। इस लिहाज से हवेली रेस्टोरेंट उनके खाने-पीने का उचित माध्यम बनेगा।