Punjab News: सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री समेत 90 Ex MLA से कार पार्किंग स्टिकर वापस मांगे

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) समेत 90 पूर्व विधायकों को कार पार्किंग स्टिकर वापस करने के लिए पत्र जारी किया है। पंजाब विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि निजी और सरकारी वाहनों की पार्किंग के लिए जारी किए गए स्टीकर 15 दिन के अंदर जमा कराएं।

ये भी पढ़ें: जया किशोरी का जीवन-परिचय और लाइफस्टाइल

आप प्रवक्ता ने आरोप लगाए हैं कि पूर्व सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी, सुखबीर बादल, बिक्रम मजीठिया सहित 90 पूर्व विधायकों ने ये स्टिकर वापस नहीं किए हैं। उन्होंने बताया कि इन विधायकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। वहीं इसे लेकर विरोधियों का कहना है कि आम आदमी पार्टी लोगों का असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है और लोगों को गुमराह कर रही है।

ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री का सुहानी शाह पर पलटवार, जानिए क्या होगा अब?

गौरतलब है कि पिछली कांग्रेस सरकार ने वाहनों की पार्किंग के लिए विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह को पत्र जारी किया था। इन स्टिकर्स के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने स्टिकर्स वापस मंगवाए हैं। इनमें 90 फीसदी विधायक कांग्रेस से जुड़े हैं। गौरतलब है कि विधान सभा विधायक के रूप में स्टीकर जारी करती थी।

जया किशोरी से शादी करने वाले हैं बागेश्‍वर महाराज? धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने खुद बताई सच्‍चाई
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *