डेली संवाद, बठिंडा। Ram Rahim news – एक तरफ शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी राम रहीम (Ram Rahim) की पैरोल का विरोध कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक, सिरसा के बाद कल पंजाब में राम रहीम का बड़ा कार्यक्रम होने वाला है।
ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री का सुहानी शाह पर पलटवार, जानिए क्या होगा अब?
मिली जानकरी के मुताबिक बठिंडा में सलबतपुरा डेरा में रविवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए डेरा प्रमुख राम रहीम का सत्संग होने जा रहा है जिसमे पूरे पंजाब से डेरा प्रेमियों के आने की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन डेरा सिरसा के दूसरे डेरा प्रमुख शाह सतनाम के जन्मदिन पर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जया किशोरी का जीवन-परिचय और लाइफस्टाइल
यहां हम आपको बता दें कि राम रहीम उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम से वर्चुअल सत्संग करेगा। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम एक बार फिर पैरोल पर जेल से बाहर आया है। राम रहीम को पिछले 14 महीनो में चार बार पैरोल मिली है। राम रहीम को पहली बार 21 दिन, दूसरी बार 30 दिन, तीसरी बार 40 दिन और अब चौथी बार 40 दिन की पैरोल मिली है।