डेली संवाद, चंडीगढ़। Chinese Kite String: मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा सिंथेटिक सामग्री से बनी चाइना डोर की बिक्री, भंडारण और खरीद पर पाबंदी लगाने के आदेशों से एक हफ़्ते के उपरांत पंजाब पुलिस ने पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इस घातक डोर के विरुद्ध जारी मुहिम को और तेज़ कर दिया है।
चाइना डोर बेचने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के बारे में साप्ताहिक विवरण साझे करते हुए आई.जी.पी. ने बताया कि पंजाब पुलिस ने 50 एफ.आई.आर. दर्ज करके चाइना डोर के 1502 बंडल ज़ब्त किए और इस डोर को बेचने में शामिल 56 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है।
चाइना डोर के विरुद्ध मुहिम शुरू करने के उपरांत पंजाब पुलिस ने 19 दिसंबर, 2022 से अब तक 284 एफआईआर दर्ज करके चाइना डोर के कुल 12,866 बंडल ज़ब्त किए और 311 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है।
ये भी पढ़ें: दिमाग पढ़ने वाली लड़की, चेहरा देखकर बता देती है भूत-भविष्य और वर्तमान
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार पंजाब पुलिस चाइना डोर को खरीदने/बेचने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करेगी। जि़क्रयोग्य है कि राज्य के सभी एसएचओ (SHO) को छापेमारी करने के निर्देश दिए गए हैं कि जिससे उनके अधिकार क्षेत्र में कोई भी चाइना डोर ना बेच सके।