डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: सीबीएसई के निर्देशानुसार इनोसैंट हार्ट्स (Innocent Hearts) के पांचों स्कूलों( ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड तथा कपूरथला रोड) में सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता जगाने के लिए यह सप्ताह मनाया गया।
ये भी पढ़ें: विजीलैंस ने दो पूर्व मंत्री समेत 3 IAS अफसरों किया तलब
सड़क पर सुरक्षा में सुधार के लिए छात्रों के माध्यम से आम जनता के लिए छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा सातवीं से दसवीं तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक गतिविधियों में भाग लिया। पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्रों ने स्किट के माध्यम से सड़क चिह्नों, प्रतीकों और नियमों के महत्व को दर्शाया।
ये भी पढ़ें: दिमाग पढ़ने वाली लड़की, चेहरा देखकर बता देती है भूत-भविष्य और वर्तमान
स्कूल बसों के चालकों और परिचालकों के लिए भी लेक्चर आयोजित किया गया। विद्यार्थियों,चालकों व परिचालकों ने इन नियमों का पालन करने का संकल्प लिया क्योंकि ये नियम हमारी सुरक्षा के लिए बने हैं। इनोसैंट हार्ट्स के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने विद्यार्थियों को हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।