Punjab Ex Deputy CM: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम के घर और होटल में विजीलैंस की टीम ने मारा छापा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab Ex Deputy CM Om Parkash Soni Vigilance Team: पंजाब से बड़ी खबर है। पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सोनी के घर पर विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने छापा मारा है। विजीलैंस टीम ने जहां ओपी सोनी की प्रॉपर्टी के कागजों की जांच की, वहीं प्रॉपर्टी असेसमेंट भी की गई है।

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम OP Soni विजिलेंस टीम के साथ
ये भी पढ़ें: विजीलैंस ने दो पूर्व मंत्री समेत 3 IAS अफसरों किया तलब

विजीलैंस ब्यूरो की टीम पूर्व डिप्टी सीएम के होटल और फार्म हाऊस पहुंची। SSP विजिलेंस वरिंदर सिंह ने बताया कि ओपी सोनी की आमदनी से अधिक इनकम के संबंध में जो इंक्वायरी चल रही है, उस मामले में चंडीगढ़ से टीम पहुंची है। उनकी प्रॉपर्टी की असेसमेंट करवाई जा रही है। अभी तक जो प्रॉपर्टियां सामने आई हैं, उनकी जांच की जा रही है। भविष्य में भी जो प्रॉपर्टियां सामने आएंगी, उनकी भी जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें: दिमाग पढ़ने वाली लड़की, चेहरा देखकर बता देती है भूत-भविष्य और वर्तमान

SSP वरिंदर सिंह ने कहा कि आज टीमें उनके फार्म हाऊस व होटल के अलावा एक गोदाम में भी पहुंची है। अभी जांच चल रही है। वहीं ओपी सोनी अपने बैंक व प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट जमा करवा चुके हैं, जिनकी जांच की जा रही है। ​​​​​​​विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से दिसंबर 2022 को पूर्व डिप्टी सीएम के घर पर नोटिस दिया गया था। उसमें उन्हें आय संबंधी जानकारी व ब्योरा पेश करने के लिए कहा गया। इसमें 2017 से 2022 तक की आय की जांच की बात कही गई। इस दौरान उनसे उनकी प्रॉपर्टी का ब्योरा भी मांगा गया।

क्या आप भी जान सकते हैं मन की बातें? माइंड रीडिंग क्या है?















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *