डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नेशनल SC कमिशन के चेयरमैन एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के बेहद करीबी भाजपा नेता अमित तनेजा की भतीजी सौम्या का 26 जनवरी को देहांत हो गया था। आज दोपहर के 1 से 2 बजे के बीच जालंधर के गीता मंदिर मॉडल टाउन में क्रिया-कर्म की रस्म रखी गई है।
ये भी पढ़ें: विजीलैंस ने दो पूर्व मंत्री समेत 3 IAS अफसरों किया तलब
जानकरी के मुताबिक सौम्या को खून की उल्टी आई और अचानक उसने दम तोड़ दिया था जबकि पहले उसको कोई बीमारी नहीं थी। सौम्या की अचानक मौत के बाद पूरा परिवार शौक में डूब गया है।
विज्ञापन