Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा ऑनलाइन सत्र में डिप्स के विद्यार्थियों ने लिया भाग

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Pariksha Pe Charcha: डिप्स (DIPS) चेन के सभी स्कूलों में आने वाली परीक्षाओं को मद्दे नजर रखते हुए परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha)का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत में सभी स्कूलों के विद्यार्थियों, शिक्षकों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लाइव सत्र में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम के घर और होटल में विजीलैंस की टीम ने मारा छापा

इस दौरान पीएम मोदी ने छात्राओं को परीक्षा के तनाव से बचने के सुझाव दिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना पूरे आत्मविश्वास से करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट के लिए मां से सबक लेने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा काम करने पर थकावट नहीं बल्कि संतोष मिलता है थकावट तब होती है जब हम समय पर काम नहीं करते है। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि बच्चों को परीक्षा और जीवन में सफलता हासिल करने के लिए टाइम टेबल को फॉलो करना अति जरूरी है।

जब हम हर काम एक तय सीमा के अंदर करते है तो हम कभी भी पीछे नहीं रहते है। इसके साथ ही अंतिम समय यानि की डेड लाइन में तनाव मुक्त रहते है। परीक्षा के दौरान हमें अंकों पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि अपनी परफोर्मस पर ध्यान देना चाहिए ताकि हम खुद को बेहतर बना सके और सीख सकें।

ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा ने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी को दिया बड़ा झटका

डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में नया हौंसला और ऊर्जा भरने के लिए अति आवश्यक है। इससे न केवल विद्यार्थी बल्कि टीचर्स को भी सोचने का नया नजरिया मिलता है। अभिभावकों के मन में अपने बच्चों को लेकर जो शंकाएं होती है उनका उन्हें हल मिलता है।

बेहद गंदा था लंगर बनाने का तरीका, देख कर चौंक जाएंगे आप #hindinews #latesthindinews #todayhindinews
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *