BSEB 12th Exam Paper Leak: एग्जाम से पहले ही बोर्ड परीक्षा का पेपर हुआ लीक, मचा हड़कंप

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, बिहार। BSEB 12th Exam Paper Leak: बिहार बोर्ड (Bihar Board) के 12वीं क्लास के क्वेश्चन पेपर लीक होने की जानकारी मिली है। आज से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हुई है।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मैथ्स का एग्जाम होना है, लेकिन Bihar Board एग्जाम की शुरुआत से पहले ही क्वेश्चन पेपर वाट्सएप ग्रुप में सर्कुलेट होने लगा।

ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम के घर और होटल में विजीलैंस की टीम ने मारा छापा

इस साल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में क्वेश्चन पेपर का वायरल होना इन सबके लिए चिंता की बात है। आपको बता दे कि बुधबार को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा दो पालियों में शुरू हुई। प्रथम पाली में गणित की परीक्षा दी जा रही है।

वहीं दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा होगी। कड़ी निगरानी के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर बोर्ड की तरफ से लगातार दावे किए जा रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक, 12वीं क्लास के एग्जाम के शुरू होने से पहले ही छात्रों तक वाट्सएप के जरिए क्वेश्चन पेपर पहुंच चुका था।

ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा ने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी को दिया बड़ा झटका

एग्जाम से ठीक आधे घंटे पहले जमुई और नालंदा में पेपर लीक हो गया। एग्जाम की शुरुआत सुबह 9.30 बजे होने वाली थी, लेकिन आधे घंटे पहले यानी सुबह 9 बजे से ही वाट्सएप ग्रुप में मैथ्स का क्वेश्चन पेपर वायरल हुआ।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *