Jalandhar News: मुख्यमंत्री भगवंत मान वीरवार को जालंधर से बनारस के लिए ट्रेन करेंगे रवाना

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह और पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) द्वारा बनारस के लिए तीर्थयात्रियों से भरी ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना करने के प्रबंधों को अंतिम रूप दिया।

ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम के घर और होटल में विजीलैंस की टीम ने मारा छापा

दोनों अधिकारियों ने स्टेशन का दौरा किया और कार्यक्रम की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए डेरा बल्ला के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती मनाने के लिए सिटी स्टेशन से भक्तों से भरी एक ट्रेन बनारस के लिए रवाना होगी, जिसे लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

ये भी पढ़ें: देश में सस्ते होंगे मोबाइल फोन, मैन्युफैक्चरिंग को लेकर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

दोनों अधिकारियों ने कहा कि इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उचित प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने प्रत्येक व्यवस्था की सावधानीपूर्वक समीक्षा की और अधिकारियों को प्रत्येक कर्मचारी द्वारा आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने निर्देश दिए कि पूरे आयोजन के दौरान लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा ने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी को दिया बड़ा झटका

उन्होंने वाहनों की पार्किंग, तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं, मंच, जलापूर्ति, साफ-सफाई, मेडीकल टीम, कानून व्यवस्था सुरक्षा प्रबंधों की भी समीक्षा की। दोनों अधिकारियों ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी की जयंती को समर्पित इस मेगा आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने पहले ही एक खाका तैयार कर लिया है।

बेहद गंदा था लंगर बनाने का तरीका, देख कर चौंक जाएंगे आप #hindinews #latesthindinews #todayhindinews

पर्स में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, नहीं तो हो जायेंगे कंगाल  #moneymaking #hindu #vastutips













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *