डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: मां के बाद बच्चे के दूसरे गुरु को शिक्षक कहा जाता है, जो उसे हर अच्छे-बुरे की समझ देता है। बहुत ही शर्मनाक होता है जब वही शिक्षक गलत करता है। ऐसी ही एक घटना जालंधर से सामने आ रही है , जहां एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल को एक दुकान से चोरी करते हुए पकड़ा गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम के घर और होटल में विजीलैंस की टीम ने मारा छापा
मॉडल टाउन में दुकानदार ने महिला को सामान चोरी करते पकड़ा। महिला एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल बताई जा रही है। महिला मॉडल टाउन मार्केट स्थित जैन सन्स में खरीदारी करने आई थी। उसने दुकान से सामान उठा लिया और अपने पहने हुए ओवरकोट में छिपा दिया।

यह सारी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद जब वह दुकान से जाने लगी तो दुकानदार ने महिला की तलाशी ली। तलाशी के दौरान महिला के ओवरकोट में छुपा रखा सामान मिला। पकड़े जाने के बाद भी महिला ने मैंने से मना कर दिया कि उनसे चोरी की है। दुकानदारों द्वारा तलाशी लेने पर महिला ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा ने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी को दिया बड़ा झटका
मॉडल टाउन के बाजार में ड्रामे के बाद पुलिस वहां पहुंची लेकिन महिला पुलिस सहयोग करने को तैयार नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस महिला को थाने ले गई। थाने जाने के बाद महिला ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान थी। महिला थाने गई और सबके सामने अपने किए पर माफी मांगी।
बेहद गंदा था लंगर बनाने का तरीका, देख कर चौंक जाएंगे आप






