Pathan Box Office Collection Day 7: रिलीज़ के सातवें दिन भी पठान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, की ताबड़तोड़ कमाई

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Pathan Box Office Collection Day 7: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) का जलवा सातवें दिन भी कायम रहा। फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है।

फिल्म के निर्माता की मानें तो ‘पठान’ ने वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जिसके बाद फिल्म 7 दिनों में अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म में 9वें और हिंदी 100 करोड़ क्लब की लिस्ट में 7वें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम के घर और होटल में विजीलैंस की टीम ने मारा छापा

शाह रुख खान की फिल्म ‘पठान’ पिछले बुधवार यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के पहले ही इस फिल्म के सभी शोज की टिकटें बिक चुकी थीं। ये फिल्म शुरुआती दिनों में पूरी तरह से हाउसफुल गई थी। फिल्म रिलीज को एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन शाह रुख के फैंस के सिर से ‘पठान’ का नशा है की उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है।

ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा ने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी को दिया बड़ा झटका

मंगलवार को पठान के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन पर वर्किंग डेज का असर थोड़ा बहुत दिखाई दिया, लेकिन ये फिल्म अभी भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के अनुसार, जहां फिल्म ने मंगलवार को 600 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, बुधवार यानी एक सप्ताह में फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 640 करोड़ की कमाई का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *