Union Budget 2023: देश में सस्ते होंगे मोबाइल फोन, मैन्युफैक्चरिंग को लेकर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

Daily Samvad
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Union Budget 2023: केंद्र सरकार ने साल 2023-24 के बजट में मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बजट 2023 के लागू होने के बाद देश में मोबाइल फोन सस्ते हो सकते हैं।

सरकार ने मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले कुछ पुर्जों पर सीमा शुल्क में कटौती की घोषणा की है। इसके अलावा सरकार ने मोबाइल फोन को चलाने वाली लीथियम आयन बैटरी पर भी सीमा शुल्क घटाया है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम के घर और होटल में विजीलैंस की टीम ने मारा छापा

वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन और टीवी के कुछ पुर्जों पर सीमा शुल्क घटाया है। जिससे देश में इन उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ सके। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने कहा कि कैमरे के लेंस पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है।

वहीं, लीथियम आयन बैटरी पर भी कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। इसके अलावा ओपन सेल एलईडी टीवी पैनल पर भी कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसदी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा ने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी को दिया बड़ा झटका

आपको बता दें कि कुछ साल पहले तक आईफोन चीन में बनते थे और भारत में बिकते थे, लेकिन अब यह स्थिति तेजी से बदल रही है। निकट भविष्य में कंपनी भारत में iPhone 13 और iPhone 14 का निर्माण भी शुरू कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 2025 तक दुनिया के करीब 25 फीसदी आईफोन भारत में बनेंगे।















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *