डेली संवाद, बिहार। Student Fainted In School: बिहार (Bihar) से एक बहुत ही अजीबोगरीब खबर सामने आई है खबर है। खबर है बिहार कि में 12वीं कक्षा का एक लड़का लड़कियों से भरे परीक्षा कक्ष में जाते ही बेहोश हो गया।
बिहार शरीफ के अल्लामा इकबाल कॉलेज का छात्र ब्रिलियंट स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने गया था और जब उसे एहसास हुआ कि वह 500 लड़कियों के बीच है, तो वह “घबराहट से बेहोश हो गया”, उसकी चाची ने एएनआई को बताया।
ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम के घर और होटल में विजीलैंस की टीम ने मारा छापा
बिहार शरीफ के अलम्मा इकबाल कालेज का छात्र मणि शंकर का परीक्षा केंद्र ब्रिलिएंट स्कूल में था। 12वीं की परीक्षा देने वह परीक्षा केंद्र में सामान्य छात्रों की तरह प्रवेश किया। कक्षा में बैठने के थोड़ी देर बाद उसे एहसास हुआ कि वह 50 लड़कियों के बीच अकेला लड़का है।
इसके बाद वह तनाव में आकर बेहोश हो गया। बात यहीं खत्म नहीं हुई। उसे बुखार आ गया और सदर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। छात्र की बुआ ने कहा कि परीक्षा केंद्र में 500 से अधिक छात्राएं मौजूद थीं। स्कूल प्रशासन ने बड़ी संख्या में लड़कियों से घिरे स्कूल के मुख्य हॉल में मेरे भतीजे को सीट दी।
ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा ने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी को दिया बड़ा झटका
बड़ी संख्या में लड़कियों को देखकर मनीष अपनी हालत को संभालने में विफल रहा और बेहोश हो गया। छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।