Forbes Billionaires List 2023 – पहले नंबर पर फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली, अडानी अरबपतियों की लिस्ट में .. .

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Forbes Billionaires List 2023 – दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में नंबर दो तक पहुंच चुके गौतम अडानी (Gautam Adani) हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के आने से पहले 113 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर थे, लेकिन रिपोर्ट के बाद से उनकी कंपनी के शेयरों की गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है।

Mukesh Ambani

अमेरिका रिसर्च हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से भरतीय उद्योगपति गौतम अडानी को झटका लगने का दौर जारी है। बुधबार को एक तरफ बजट पास हुआ वहीं दूसरी तरफ अडानी समूह की नेटवर्थ में एक बार फिर बड़ी गिरावट आई, जिससे गौतम अडानी अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर सीधे 15वें नंबर पर पहुंच गए है।

यह भी पढ़े : Income Tax News – PAN कार्ड को लेकर इनकम टैक्स का आया बड़ा नोटिस …

हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर बीते 24 जनवरी को अपनी रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें ग्रुप पर कर्ज को लेकर कई दावे किए गए थे। इस रिपोर्ट के आने के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। इस रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप की सफाई का भी कोई असर होता नहीं दिख रहा है। फिलहाल उन्हें कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है। फोर्ब्स वेबसाइट के अनुसार, 83.7 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ अंबानी सूची में 9वें स्थान पर हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में पहले नंबर पर फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली (Bernard Arnault & family) हैं।

ये भी पढ़े: अडानी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर 413 पन्नों का दिया जवाब, शेयरों में आई जोरदार तेजी

इस लिस्ट के मुताबिक फिलहाल बर्नार्ड अरनॉल्ट की हैसियत 214 बिलियन डॉलर है। दूसरे नंबर पर ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हैं। स्पेसएक्स के संस्थापक और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क की दौलत 178 बिलियन से अधिक है। तीसरे पर जेफ बेजोस (Jeff Bezos)।

चौथे पर लैरी एलिसन (Larry Ellison), पांचवें वॉरेन बफेट (Warren Buffett), छठें पर बिल गेट्स (Bill Gates), सातवें पर कार्लोस स्लिम हेलू एंड फैमिली (Carlos Slim Helu & family) और आठवें नंबर पर लैरी पेज (Larry Page) के बाद दो भारतीय अमीरों के नाम हैं। इस लिस्ट में मुकेश अंबानी 84.5 बिलियन डॉलर की हैसियत के साथ 9वें नंबर पर हैं।

Cash Limit At Home: घर में कितना रख सकते है कैश ताकि ना पड़े इनकम टैक्स की रेड, पढ़े क्या है नियम

वहीं 10वें नंबर पर जगह पाने वाले गौतम अडानी की दौलत 84.1 बिलियन डॉलर बताई गई थी। लेकिन बाद में गौतम अडानी की दौलत में करीब 10 बिलियन डॉलर घट गई। जिसके चलते वह 15वें नंबर पर गए। 10वें स्थान पर सर्गी ब्रिन (Sergey Brin) हैं। फोर्ब्स के मुताबकि सर्गी के पास 82.2 बिलियन डॉलर है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *