NDRF NEWS: एनडीआरएफ की टीम ने महाराणा प्रताप महिला पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों को सिखाया आपदा से बचाव के गुण

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, गोरखपुर। NDRF NEWS: संपूर्ण भारतवर्ष में अलग-अलग जगहों पर एनडीआरएफ की टीम द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को आपदा के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत 11वीं वाहनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा ने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी को दिया बड़ा झटका

जिसके अंतर्गत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान से आज दिनांक 3 फरवरी 2023 को महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज गोरखपुर के विद्यार्थियों को आपदा के दौरान अपना और अपने आसपास के लोगों का बचाव कैसे किया जाए उसके बारे में एनडीआरएफ के उप निरीक्षक जयप्रकाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, इस टीम द्वारा डेमो देकर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रैक्टिस कराई गई।

आपदा प्रबंधन एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत बताया गया कि भूकंप आने पर स्कूल के बच्चों को क्या कार्रवाई करनी चाहिए, रक्तस्राव को रोकने का तरीका, सर्फ दंश-क्या करना है,क्या नहीं करना है, हाथ- पैर में किसी प्रकार का मोच आने पर या फैक्चर होने पर प्रबंधन कैसे करना है, आकाशी बिजली से बचाव कैसे करें, सीपीआर प्रणाली क्या है- इसका प्रबंधन कैसे करें।

ये भी पढ़ें: जालंधर में पादरी के घर से मिला 2 करोड़ कैश

इंप्रोवाइज्ड स्टेचर एवं राफ्ट तैयार करना, इत्यादि के बारे में ट्रेनिंग टीम द्वारा डेमो दिया गया और स्कूल के बच्चों द्वारा प्रैक्टिस कराई गई। साथ ही साथ स्कूल कमेटी को प्राथमिक उपचार किट भी एनडीआरएफ के उपनिरीक्षक जयप्रकाश कुमार द्वारा सौंपा गया। यह कार्यक्रम प्रिंसिपल सीमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न किया गया ।

VIDEO – बासी रोटी खाने का फायदा है या नुकसान? देखें

बासी रोटी खाने का फायदा है या नुकसान ? #healthtips #healthylifestyle #healthyrecipes #healthylife











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *