डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने को लेकर हो रही चर्चा पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अभी तक उनके पास ऐसा कोई मैसेज नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा ने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी को दिया बड़ा झटका
उन्होंने कहा कि अभी तक केंद्र से कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी जिम्मेदारी देंगे, उसे खुशी-खुशी स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। इसके के साथ ही उन्होंने कहा कि, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहा था कि वह जो भी जिम्मेदारी देंगे, उसे मंजूर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: अटारी बाजार में भोला खन्ना की अवैध बनी 50 दुकानों को लेकर ATP सुषमा को नोटिस
वे जहां चाहें, वह वहां खुशी-खुशी जाएंगे। दरअसल, महाराष्ट्र के मौजूदा गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान पद छोड़ने की इच्छा जता चुके हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में नए राज्यपाल की नियुक्ति तय मानी जा रही है।