डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब में कांग्रेस पार्टी से अभी अभी बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि पटियाला से कांग्रेस की लोकसभा सांसद परनीत कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं।
ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा ने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी को दिया बड़ा झटका
कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परिणीत कौर पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस की अनुशासन समिति ने कौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब देने को कहा कि उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाए।
ये भी पढ़ें: अटारी बाजार में भोला खन्ना की अवैध बनी 50 दुकानों को लेकर ATP सुषमा को नोटिस
कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पार्टी के राष्ट्री अध्यक्ष को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग की ओर से शिकायत मिली थी कि पटियाला की सांसद परनीत कौर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और बीजेपी की मदद कर रही हैं