Punjab News: लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने विभाग के कामों में सुधार लाने के लिए अधिकारियों से मांगे सुझाव

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों और इमारतों के किए जाने वाले कामों में और गुणवत्ता एवं पारदर्शिता लाने के लिए लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ.  (Harbhajan Singh ETO) ने अधिकारियों से सुझाव माँगे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लोगों के एक-एक पैसे के सार्थक ढंग से प्रयोग यकीनी बनाने की अपनी वचनबद्धता के तहत विभाग के कामों में मानक सुधार लाए जाएंगे। यहां मीटिंग के दौरान कैबिनेट मंत्री ने मुख्यालय और क्षेत्रीय अधिकारियों को अपने सुझाव भेजने की अपील करते हुये कहा कि विभाग की बेहतरी के लिए हरेक सुझाव कीमती है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में पादरी के घर से मिला 2 करोड़ कैश

उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि अगली मीटिंग के दौरान इन सुझावों को अमली रूप देने के लिए रणनीति बनायी जाए। उन्होंने कहा कि प्राप्त सुझावों को विभाग के नियमों के मुताबिक ढाल कर अपनाया जाएगा ताकि कामों में सुधार के साथ-साथ किसी तरह के कानूनी बाधा से भी बचा जा सके।

क्वालिटी कंट्रोल पर ज़ोर देते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि कामों की गुणवत्ता यकीनी बनाने के लिए विभाग द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर क्वालिटी कंट्रोल विंग स्थापित करने के बारे में विचार किया जाएगा। सड़कों के कामों में कमियां स्थायी तौर पर दूर करने के मकसद से उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह यह सुझाव दें कि कैसे बढ़िया सड़कों, पुलों और इमारतों का निर्माण यकीनी बनाया जाए।

ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा ने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी को दिया बड़ा झटका

उन्होंने कहा कि हॉट-मिक्स प्लांट और सड़क निर्माण वाली जगह पर सामग्री जैसे कोलतार, गटका आदि की गुणवत्ता के लिए मोबाइल टेस्टिंग सुविधा, सूचना तकनीक के प्रयोग के अंतर्गत जी.पी.एस. प्रणाली अपनाना और निगरानी तंत्र के बारे अधिकारी अपने सुझाव लिखित रूप में भेजें।

धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

कैबिनेट मंत्री ने विशेष के तौर पर कहा कि सड़कों के कामों में लागत मूल्य मिलान (सी.वी.आर.) में धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोक निर्माण मंत्री ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि फील्ड में चलते कामों के लिए विभिन्न विभागों के साथ तालमेल को भी और मज़बूत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कई बार फील्ड में विभाग को अन्य सम्बन्धित विभागों से एन.ओ.सी. और अन्य मंजूरियां आदि लेने की ज़रूरत पड़ती है और तालमेल की कमी के कारण कामों में देरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि तालमेल तंत्र को मज़बूत और चुस्त-दरुसत करने के लिए अगले दिनों के दौरान राज्य स्तर पर सम्बन्धित विभागों के साथ मीटिंग की जाएगी।

उन्होंने गुणवत्ता भरपूर सरकारी बुनियादी ढांचा यकीनी बनाने के लिए आगामी दिनों के दौरान विभिन्न सम्बन्धित विभागों और ठेकेदारों के साथ भी मीटिंग करने के लिए उच्च अधिकारियों को प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा।

कैबिनेट मंत्री ने विभाग के पास उपलब्ध फंडों को लैपस होने से बचाने के लिए ज़रूरत के मुताबिक प्रयोग करने के निर्देश भी दिए। मीटिंग के दौरान लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव हरीश नैयर, संयुक्त सचिव स. सकत्तर सिंह बल्ल, चीफ़ इंजीनियर वी.के. चौपड़ा और सीनियर अधिकारियों के इलावा फील्ड के चीफ़ इंजीनियर और निगरान इंजीनियर मौजूद रहे।

VIDEO – बासी रोटी खाने का फायदा है या नुकसान? देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *