डेली संवाद, जालंधर। Shri Guru Ravidas Ji Maharaj Prakash Parv: श्री गुरु रविदास महाराज के 646 वें प्रकाश पर्व पर जालंधर में श्री गुरु रविदास धाम बूटा मंडी से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी मौजूद रहे। सीएम भगवंत मान द्वारा शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखने से पहले वह गुरुद्वारा में नतमस्तक हुए और आशीर्वाद लिया।
सीएम द्वारा शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले गुरु रविदास धाम बूटा मंडी में नतमस्तक हुए और आशीर्वाद लिया। उसके बाद बाबू जगजीवन राम चौक बस्ती गुजां में स्टेज से श्रद्धालुओं को संबोधित करने के बाद शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में पादरी के घर से मिला 2 करोड़ कैश
मुख्य शोभायात्रा बूटा मंडी स्थित सतगुरु गुरु रविदास धाम से शुरू होकर गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक, ज्योति चौक, पी.एन.बी. चौक, मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा चौक से होती हुई सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी जालंधर पर समाप्त हुई।
इस मौके पर भगवंत मान ने लोगों से श्री गुरु रविदास जी के दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की और समाज में फैली विभिन्न सामाजिक बुराइयों को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया। इसी के साथ मान ने कांग्रेस और अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व सरकारों ने राज्य को दोनों हाथों से लूटा है।
ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा ने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी को दिया बड़ा झटका
उन्हीं की बदौलत आज पंजाब में कर्ज में डूबा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में माहौल ऐसा बन चुका है कि यहां गरीबों को अपने ही लूट रहे हैं। आज हर कोई कर्ज के बोझ में दब गया है। उन्होंने कहा कि लोगों से कहा कि वह विकास के कार्यों की सूची बना कर दें वह वादा करते हैं कि वह विकास करवाएंगे।
भगवंत मान ने कहा कि समाज के कमजोर और पिछड़े वर्ग के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य के स्कूलों को आधुनिक बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन से लैस किया जा रहा है। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर ही गरीबी को दूर किया जा सकता है, जो नेता गरीबी हटाने का वादा करते हैं वह झूठ बोल रहे हैं।
VIDEO – बासी रोटी खाने का फायदा है या नुकसान? देखें








