डेली संवाद ,मुंबई। Pathaan: शाहरुख (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 4 साल बाद शाहरुख ने ऐसा कमबैक किया है कि हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है।
पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तभी से अपना दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बनाए हुए हैं। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 727.66 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं शाहरुख खान की ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 401 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
जैसा कि हम जानते हैं शाहरुख खान की पठान को आदित्य चोपड़ा ने 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है, इस तरह से फिल्म अपने बजट से कहीं ज्यादा कमाई कर चुकी है। फिल्म पठान का क्रेज शाहरुख खान के फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में रेत की नई कीमत तय, जाने क्या है नया भाव
यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भी काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। दुनियाभर में जलवे बिखेर रही पठान को लेकर इसकी स्टारकास्ट ने कोई खास प्रमोशन नहीं किया था। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने किसी भी प्लेटफॉर्म पर जा कर फिल्म का प्रमोशन नहीं किया था और ना ही मीडिया इंटरव्यू दिए थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में पादरी के घर से मिला 2 करोड़ कैश
यह खबरें आई थीं कि शाहरुख ने बिग बॉस और द कपिल शर्मा शो में जाने का ऑफर ठुकरा दिया था। अब खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने फिल्म प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो को पनौती बता दिया है। उनका कहना है कि शाहरुख ने अपनी फिल्म का प्रमोशन इस शो में नहीं किया, इसीलिए ये हिट रही है।
ये भी देखे: इतने लाख पर भी नही देना होगा टैक्स ? इस फार्मूले से नहीं लगेगा टैक्स ..
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘शाहरुख ने पठान को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट नहीं किया और फिल्म सुपरहिट रही। कपिल शर्मा के शो में फिल्म कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन नहीं किया गया और फिल्म सुपरहिट रही। तो यह इस बात का सबूत है कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो फिल्मों के लिए एक बड़ी पनौती है। आशा करता हूं कि अन्य कलाकार भी पनौती शो पर अपनी फिल्मों का प्रचार करने नहीं जाएंगे।
SRK didn’t promote #Pathaan on Kapil Sharma show and film is superhit. Film #Kashmirfiles was not promoted on Kapil Sharma show and film was superhit. So It’s proof that Kapil Sharma show is a Big Panauti for the films. Hope others also won’t promote their films on PANAUTI show.
— KRK (@kamaalrkhan) February 5, 2023