डेली संवाद, बिहार। Railway Line Stolen: बिहार में पुल और टावर चोरी के बाद अब रेल पटरी गायब हो गयी है। मामला समस्तीपुर रेल मंडल का है। बताया जाता है कि बिना किसी टेंडर के ही दो किलोमीटर रेल पटरी बेच दी गई। मामले के खुलासे के बाद रेलमंडल ने आनन-फानन में आरपीएफ के दो अधिकारी को निलंबित भी कर दिया है।
इसमें रेल मंडल के झंझारपुर आरपीएफ आउटपोस्ट प्रभारी श्रीनिवास के अलावा मधुबनी के जमादार मुकेश कुमार सिंह शामिल हैं। समस्तीपुर रेल मंडल के पंडौल स्टेशन से लोहट चीनी मिल के लिए रेलवे लाइन बिछाई गई थी। चीनी मिल लंबे समय से बंद होने के बाद इस लाइन को बंद कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: पंजाब में रेत की नई कीमत तय, जाने क्या है नया भाव
रेलवे लाइन की पटरी को बिना ऑक्शन के आरपीएफ की मिलीभगत से स्क्रैप कारोबारी के हाथों बेचा जा रहा था। कुछ माल पकड़ा भी गया जिसको लेकर दरभंगा आरपीएफ पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कहा जा रहा है कि बेचे जा रहे इस स्क्रैप में पकड़े गए दोनों पुलिस पदाधिकारी का हाथ था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में पादरी के घर से मिला 2 करोड़ कैश
इस मामले को लेकर बीते शुक्रवार की देर रात तक मंडल सुरक्षा आयुक्त एसके ए जानी के नेतृत्व में आरपीएफ के अलावा आरपीएफ की विजिलेंस, एसआईबी और सीआईबी की टीम मंथन करती रही।मीटिंग के बाद इस मामले में मंडल सुरक्षा आयुक्त ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। रेलवे के मुताबिक, अधिकारियों की मिलीभगत से पटरी के कबाड़ को अवैध रूप से बेचा जा रहा था।
होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों …
पंजाब में रेत की नई कीमत तय, CM भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान, देखें VIDEO
घर में रखते हैं Cash तो पड़ सकता हैं छापा, Income Tax से बचने के लिए जानिए कैश से जुड़े नियम






