डेली संवाद, पंजाब। Liquor Scam: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ईडी (ED) ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में पंजाब के शराब कारोबारी गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गौतम मल्होत्रा पूर्व अकाली दल के विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे हैं। सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक गौतम पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में पादरी के घर से मिला 2 करोड़ कैश
आपको बता दे कि गौतम मल्होत्रा शराब बनाने वाली बड़ी कंपनी ओएसिस ग्रुप के डायरेक्टर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, गौतम को दिल्ली की कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उन्हें हिरासत में लेने की मांग कर सकती है। बता दें कि गौतम पंजाब और अन्य क्षेत्रों में शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब में रेत की नई कीमत तय, जाने क्या है नया भाव
इसी मामले में बुधवार को ये दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले सीबीआई ने हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांटला को गिरफ्तार किया था। ईडी मल्होत्रा को राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष पेश करेगी और उनकी हिरासत की मांग करेगी। गौतम ईडी द्वारा आबकारी नीति घोटाला मामले में की गई अब तक की सातवीं गिरफ्तारी है।