डेली संवाद, बिहार। Pathaan: बॉलीवुड के स्टार शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कहीं दर्शकों ने इसे बेहद पसंद किया। तो कहीं, खुलकर विरोध हो रहा है। विरोध का सिलसिला अब तक थमा नहीं है। कुछ जगहों पर अभी भी फिल्म का विरोध किया जा रहा है।
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया में पठान फिल्म देखने गए एक दर्शक ने चाकू से सिनेमाहॉल का पर्दा फाड़ दिया। घटना चनपटिया के लाल टॉकीज सिनेमाघर की है। सिरफिरे दर्शक के विरोध के अजीबोगरीब तरीके से वहां अफरा-तफरी मच गई, चाकू से पर्दा फाड़ने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। प्रशासन को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस सिनेमाहॉल पहुंची।
ये भी पढ़ें: जालंधर में पादरी के घर से मिला 2 करोड़ कैश
पुलिस ने शख्स के साथियों को हिरासत में ले लिया है। सिनेमा मालिक को बुलाया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सिनेमाघर के मालिक रिजवान अंसारी का कहना है फिल्म को लगे कुछ समय बीत चुका है। तब से अब तक ऐसा कुछ भी नही हुआ था। लेकिन, मंगलवार की शाम को जब फिल्म दिखाई जा रही थी, तो एक दर्शक के द्वारा चाकू से सिनेमा का पर्दा फाड़ डालना बेहद आश्चर्यजनक है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में रेत की नई कीमत तय, जाने क्या है नया भाव
मामले को लेकर बताया जाता है कि नगर के बिन टोली मोहल्ले के दो युवक पठान फिल्म देखने के लिए शाम छह बजे लाल टॉकीज में पहुंचे थे। दोनों ने टिकट भी ले ली थी। तभी उनका तीसरा दोस्त आ गया। दो टिकट पर तीन युवक हाल में प्रवेश कर गए। गेटकीपर ने जब टिकटों की जांच की तो दो टिकट पर तीन लोगों के प्रवेश का मामला सामने आया।
इसको लेकर गेटकीपर और युवकों के बीच विवाद शुरू हो गया। इससे नाराज एक युवक ने फिल्म खत्म होने के बाद रात के 9 बजे के करीब हाल से बाहर निकलते वक्त चाकू मारकर पर्दा को फाड़ दिया। सिनेमा मालिक ने बताया कि करीब पांच लाख की क्षति हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।