डेली संवाद, श्री मुक्तसर साहिब। Punjab News: पंजाब में एक बाद फिर बेअदबी की घटना सामने आयी है। बीती रात मुक्तसर के फकरसर गांव स्थित गुरुद्वारा माता साहिब देवा कौर जी को 2 संदिग्ध व्यक्तियों ने अपवित्र करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का मुखाग्नि दी गई थी, वहां चप्पलें लेकर गुरुद्वारे साहिब में घुसे और रूमाल, गोलक व अन्य सामान से छेड़छाड़ की।
ये भी पढ़े: डॉलर की तुलना में रुपया शुरुआती कारोबार में हुआ मजबूत
इस घटना का पता तब चला जब गुरुद्वारे के ग्रंथि साहिब अमृत के समय दीया जलाने के लिए वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और सामान भी बिखरा पड़ा है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि 2 लोग पहले चप्पल पहनकर अंदर घुसते हैं और फिर गुरुद्वारा साहिब के सामान को अपवित्र करते हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब में रेत की नई कीमत तय, जाने क्या है नया भाव
वहीं दूसरी तरफ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छवि के पास पड़ी गोलक के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। इस संबंध में गांव के ही एक युवक सुखबीर सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति बेइज्जती की घटना को अंजाम देने आया था क्योंकि अगर वह चोरी के इरादे से आता तो गोलक के साथ और भी छेड़छाड़ करता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।