डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश के आदेश पर बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने कैंट हलके में चल रहे अवैध कामों को रुकवाया और सुभाना में करीब 8 दुकानें सील कर दी। ये दुकानें अवैध रूप से बनी थी।
ये भी पढ़ें: जालंधर के डीसी दफ्तर में वसीका नवीस का बेटा गिरफ्तार, करता था गंदा काम
जानकारी के मुताबिक कमिश्नर अभिजीत कपलीश के आदेश पर एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने शुभाना रेलवे फाटक के साथ अवैध रूप से बनी 8 दुकानों को सील कर दिया। इसमें एक दुकान में शराब का ठेका भी खुला था।
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: पंजाब के मशहूर कॉमेडियन काके शाह पर लाखों रुपए की ठगी का आरोप
आपको बता दें कि शहर में अवैध रूप से लगातार कामर्शियल निर्माण किए जा रहे हैं। लगातार शिकायते निगम कमिश्नर तक पहुंच रही है। नगर निगम की टीम अवैध निर्माणों और कालोनियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।