डेली संवाद, जालंधर। Kake Shah: पंजाब के मशहूर कॉमेडियन काके शाह पर लाखों रुपए की ठगी का आरोप लगा है। आरोप है कि काके शाह ने विदेश भेजने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी है। शिकायत पर पुलिस ने काके शाह के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर लिया, लेकिन पांच महीने बीतने के बाद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर युवकों ने किया गंदा काम
ठगी मारने वाले काके शाह की गिरफ्तारी को लेकर आज पीड़ितों ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर के सामने धरना दिया। पीड़ितों ने बताया कि काके शाह ठगी मारने के बाद विदेश भाग गया है। पीड़ित नवनीत आनंद निवासी रस्ता मोहल्ला ने बताया कि कॉमेडियन काके शाह ने विदेश भेजने का वादा किया था। इसके लिए काके शाह ने 10 लाख की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: जालंधर के डीसी दफ्तर में वसीका नवीस का बेटा गिरफ्तार, करता था गंदा काम
नवनीत के मुताबिक काके शाह के कहने पर उसने 6 लाख रुपए दे दिए थे। बाकी 4 लाख वीजा आने के बाद देने को कहा था। लेकिन 6 लाख रुपए लेने के बाद भी वीजा नहीं लगवा रहा था। इसकी शिकायत पुलिस को की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
बार-बार शिकायत पर पांच महीने बाद पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन काके शाह को गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस की मिलीभगत से काके शाह ठगी मारने के बाद विदेश भाग गया। नवनीत ने आरोप लगाया कि काके शाह ने कई बार धमकियां भी दी हैं।