Yograj Singh News Song “Mujhe Poora Karde” – जैसे की हम जानते हैं की वैलेंटाइन वीक चल रहा है तो मुझे पूरा करदे गाने को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता, इस गाने को योगराज, सुनीता जी और बाकि अन्य कलाकारों ने बेहद ही खुशनुमा ढंग से इसे पेश किया हैं, इस गाने में प्यार की एहमियत को दर्शाया गया है, इसमें दिखाया गया है की कैसे हम छोटे छोटे पलों को याद क्र अपनी आंखें भर लाते हैं। चाहे वो, बचपन में एक दूसरे का हाथ पकड़ कर चलना हो, या फिर अपने किसी रूठे को मनाना हो और या फिर जवानी के उन प्यार भरे पलों को याद करना हो।
जानिए कौन हैं योगराज सिंह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर, योगराज सिंह भी एक भारतीय अभिनेता और निर्देशक हैं। योगराज ने अपने अभिनय की शुरुआत पंजाबी फिल्म बटवारा (1983) से की थी। बाद में, उन्होंने विछोरा (1994) के साथ निर्देशक का रुख किया। योगराज ने व्यावसायिक रूप से सफल हॉलीवुड फिल्म वेस्ट इज वेस्ट (2008) सहित 33 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।
उनका अगला निर्देशन उद्यम लव यू बॉबी (2009) था। योगराज को बाद में 2013 में ब्लॉकबस्टर फिल्म भाग मिल्खा भाग में देखा गया था। उनकी 2017 की रिलीज़ में पंजाबी भाषा की फ़िल्में ग्रेट सरदार, क्रेज़ी तब्बार और ठग लाइफ शामिल हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर, योगराज सिंह भी एक भारतीय अभिनेता और निर्देशक हैं। योगराज ने अपने अभिनय की शुरुआत पंजाबी फिल्म बटवारा (1983) से की थी। बाद में, उन्होंने विछोरा (1994) के साथ निर्देशक का रुख किया। योगराज ने व्यावसायिक रूप से सफल हॉलीवुड फिल्म वेस्ट इज वेस्ट (2008) सहित 33 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।
उनका अगला निर्देशन उद्यम लव यू बॉबी (2009) था। योगराज को बाद में 2013 में ब्लॉकबस्टर फिल्म भाग मिल्खा भाग में देखा गया था। उनकी 2017 की रिलीज़ में पंजाबी भाषा की फ़िल्में ग्रेट सरदार, क्रेज़ी तब्बार और ठग लाइफ शामिल हैं।
वह पंकज बत्रा द्वारा निर्देशित 2018 पंजाबी एक्शन ड्रामा सज्जन सिंह रंगरूट, कवि राज द्वारा निर्देशित पंजाबी ड्रामा कंडे, देवी शर्मा द्वारा निर्देशित जग्गा जिउंदा ई, वड्डा कलाकार और दुल्ला वैली से जुड़े हुए हैं। उनकी 2019 की रिलीज़ में यारा वे, लुकन मिक्सी, अरदास करण, दूरबीन और तू मेरा की लगदा शामिल हैं।
- यह भी पढ़े : Income Tax News – क्या फायदा क्या नुक्सान, 2 मिनट में यहां पढ़ें अपने सभी सवालों के जवाब .. .
- यह भी पढ़े : Gold Price Today – महंगा हो सकता हैं सोना-चांदी, जानें कब मिलेगी सस्ती ज्वैलरी?
- यह भी पढ़े : Repo Rate: जानें, क्या हैं रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, सीआरआर और एसएलआर …?
- यह भी पढ़े : Income Tax News – Pan Card को मिली नई पहचान, जाने अब कहां कहां कर सकते हैं इस्तेमाल .. .