Punjab News: पंजाब में गहरा सकता है बिजली संकट, थर्मल प्लांट की 6 यूनिट हुए बंद

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब में सर्दी के मौसम में भी बिजली ने पावरकॉम के पसीने छुड़ा दिए हैं। पंजाब में बिजली संकट फिर गहराता नजर आ रहा है। पंजाब के थर्मल प्लांट की 6 यूनिट बंद कर दी गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तलवंडी साबो की 2 इकाइयां (660 मेगावाट प्रत्येक) तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई हैं।

ये भी पढ़ें: एयर एशिया को लगा बड़ा झटका, सरकार ने लगाया 20 लाख का जुर्माना

इसके अलावा राजपुरा थर्मल प्लांट की एक यूनिट 700 मेगावॉट की ओवरहालिंग के चलते बंद हो गई है। रोपड़ थर्मल प्लांट की 2 इकाइयां बंद कर दी गई हैं। एक यूनिट ओवर हॉलिंग के कारण और दूसरी बॉयलर लीकेज के कारण बंद हो गई है। इसके अलावा लहरा मोहब्बत की एक इकाई (210 मेगावॉट) पिछले साल 13 मई से बंद है।

इससे स्थापित क्षमता में 2650 मेगावाट की कमी आई है। पंजाब में थर्मल प्लांट की कुल 15 इकाइयां हैं और अब केवल 9 इकाइयां काम कर रही हैं। पंजाब में थर्मल प्लांट की कुल क्षमता 5680 मेगावाट है और 6 इकाइयों के बंद होने से 2650 मेगावाट की कमी पैदा हुई है।

सपने में दिखे हनुमान जी, समझ लीजिए होने वाला है यह .. . #hanuman #hanumanchalisa #hanumanji #hindu

बिहार में चोरों का बड़ा कारनामा, रातोंरात उड़ा ले गए 2 किमी लंबा रेलवे ट्रैक #hindinews #biharnews




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar