Punjab News: सडक़ के निर्माण वाली जगह पर आने वाले वृक्षों की खुदवाई की मिली मंजूरी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास और सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर के प्रयासों के स्वरूप मलोट-श्री मुक्तसर साहिब सडक़ के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 354 मलोट से श्री मुक्तसर साहिब सडक़ के निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा उस जगह पर आने वाले वृक्षों की खुदवाई सम्बन्धी मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द इस सडक़ का काम शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज

इसके सम्बन्ध में आज केंद्र सरकार के वन विभाग की क्षेत्रीय अधिकार प्राप्त समिति द्वारा सडक़ के निर्माण वाली जगह पर आने वाले वृक्षों की खुदवाई सम्बन्धी मंजूरी मिल गई है। मंत्री ने बताया कि वन विभाग के साथ तालमेल कर वृक्षों की खुदवाई के उपरांत सडक़ के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि सडक़ के निर्माण का काम चालू होने के बाद 18 महीने की तय समय-सीमा के अंदर मुकम्मल कर लिया जाएगा।डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि लोगों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए राज्य में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिल सके। मलोट-श्री मुक्तसर साहिब सडक़ बनने से इलाका निवासियों को बहुत फ़ायदा होगा, क्योंकि वह लंबे समय से इसकी माँग कर रहे थे।

बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड, क्या PM नरेंद्र मोदी से जुड़ा है विवाद ? #hindinews #bbcnews

जया किशोरी ने शादी को लेकर कर दिया खुलासा #jayakishori #bageshwardhamsarkar #bageshwardham #hindu











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *