Accident News: LPG से भरे टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 4 लोग जले जिंदा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, अजमेर। Accident News: राजस्थान में अजमेर के ब्यावर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। व्यावर के पास नेशनल हाईवे-8 पर एक ट्रक और गैस टेंकर में आमने सामने की टक्कर हुई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि भिड़ंत के साथ ही विस्फोट हो गया। गैस टेंकर से निकली आग की लपटें तेजी से फैलने लगी। इस हादसे में तीन लोगों के जिंदा जलने की सूचना है। वहीं एक घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज

वहीं हादसे के बाद आग की लपटें 500 मीटर तक फैल गईं। वहां से गुजर रहे दो और ट्रकों को भी आग ने अपनी जद में ले लिया। वहीं धमाके चलते करीब 10 मकानों तक आग पहुंच गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान करने की बात कही है।

अजमेर के ब्यावर शहर के पास देर रात हुए इस हादसे में हाईवे पर पांच सौ मीटर का क्षेत्र आग का गोला बन गया। तीन लोग मौके पर ही जिंदा जल गए तो वहीं एक ने सुबह जेएलएन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मार्बल का ब्लॉक लेकर जा रहे ट्रेलर के गलत दिशा से आने पर यह हादसा हुआ।

बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड, क्या PM नरेंद्र मोदी से जुड़ा है विवाद ? #hindinews #bbcnews













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *