Passport Verification: पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोगों के लिए बड़ी खबर, इतने दिन में होगा वेरिफिकेशन

Daily Samvad
2 Min Read
Passport

डेली संवाद, नई दिल्ली। Passport Verification: पासपोर्ट (Passport) बनवाने के इच्छुक लोगों के लिए एक नई सेवा शुरू की गई है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने mPassport Seva नाम की एक सुविधा शुरू की है। इसके तहत अब पासपोर्ट सत्यापन 5 दिन में ही पूरा हो जाएगा। पहले लोगों को वेरिफिकेशन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब यह सुविधा एक हफ्ते से भी कम समय में आपका पासपोर्ट वेरिफिकेशन पूरा कर देगी।

ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज

यह सुविधा ऑनलाइन होगी। हालांकि यह सुविधा दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए है। पहले इस सुविधा के लिए 15 दिन तक का इंतजार करना पड़ता था। इस सर्विस से दिल्ली में रहने वाले लोग अपने मोबाइल, कंप्यूटर और टैबलेट की मदद से पासपोर्ट वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, रोजाना करीब 2000 पासपोर्ट आवेदन आते हैं और जी-20 शिखर सम्मेलन भी होने वाला है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के लिए यह एक अलग चुनौती होगी। इसे देखते हुए लोगों को लंबा इंतजार न करना पड़े, यह सुविधा शुरू की गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इससे लोगों का काम आसान होगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *