Scholarship Scam: मान सरकार की बड़ी कार्रवाई, छात्रवृत्ति घोटाले में छह अधिकारी बर्खास्त

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Scholarship Scam: पूर्व कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के कार्यकाल में हुए 39 करोड़ रुपये के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले (Post Matric Scholarship Scam) में बड़ी कार्रवाई करते हुए छह वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। विभागीय जांच के बाद दोषी पाए गए विभिन्न विभागों के 6 अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है।

इनमें से 4 अधिकारी सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग से तथा दो वित्त विभाग से संबंधित हैं। परमिंदर सिंह गिल उप निदेशक, चरणजीत सिंह उप नियंत्रक, मुकेश भाटिया अनुभाग अधिकारी, राजिंदर चोपड़ा अधीक्षक और राकेश अरोड़ा और बलदेव सिंह (दोनों वरिष्ठ सहायक) को विभागीय जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें चरणजीत और राकेश सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज

आपको बता दे कि साधु सिंह धर्मसोत कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी थे और उनके कार्यकाल के दौरान स्टाइपेंड घोटाला उजागर हुआ था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगा है।

आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा कराई गई विभागीय जांच में यह बात सामने आई है कि अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण के दौरान तत्कालीन सीएम के निर्देशों की अनदेखी की गई और कुछ निजी संस्थानों को अनावश्यक लाभ दिया गया। इन संस्थाओं पर कार्रवाई करने के बदले करोड़ों रुपये दे दिए गए।

बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड, क्या PM नरेंद्र मोदी से जुड़ा है विवाद ? #hindinews #bbcnews










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *