Punjab News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों के साथ 10 बदमाश गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, बरनाला। Punjab News: बरनाला सीआईए (CIA) स्टाफ की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसएसपी संदीप मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि प्रभारी सीआईए स्टाफ बलजीत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने एक गैंगस्टर गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों का यह गिरोह अवैध हथियार लेकर घूमता था। ये गिरोह लुधियाना से बरनाला इलाके में किसी बड़े मकसद को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। लेकिन इससे पहले सीआईए स्टाफ की पुलिस ने बदमाशों को रोक लिया। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से 12 बोर की 6 बंदूकें, 22 जिंदा कारतूस, 9 कारतूस सहित 32 बोर की 2 पिस्टल, 32 बोर का एक रिवाल्वर और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सुखचैन सिंह, सुखविंदर सिंह, सतनाम सिंह, गुरदास सिंह, सिमरजीत सिंह, निर्भाई सिंह, सुखचैन सिंह, अर्शदीप सिंह, शमशेर सिंह, कर्णवीर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार इन्होंने गैंगस्टरों का गिरोह बना रखा है, जो 2 गुट्टे में घूम रहे थे। फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

Video: जालंधर लोकसभा उपचुनाव, क्या मायावती लड़ेंगी ???

जालंधर लोकसभा उपचुनाव, क्या मायावती लड़ेंगी ??? #election #bypollelections #mayawati #arvindkejriwal

रावण की गलती से यहां स्थापित हुआ था शिवलिंग #shivratri #mahashivratri #knowledgeinhindi #hindu #shiv













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *