Cryptocurrency: Bitcoin हुआ 24,000 डॉलर के पार, अधिकतर क्रिप्टोकरेंसीज में तेजी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Cryptocurrency: मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस बढ़कर 24,256 डॉलर पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्च की शुरुआत में होने वाली अमेरिका की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की मीटिंग से इनवेस्टर्स को फायदा हो सकता है। वीकेंड पर बिटकॉइन की वैल्यू 412 डॉलर बढ़ी है।

दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में भी पिछले कुछ दिनों में तेजी आई है। हालांकि, सोमवार को इसमें मामूली गिरावट थी। Gadgets 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, Ether का प्राइस 1,682 डॉलर पर था। इसके अलावा स्टेबलकॉइन्स Tether, USD Coin, Ripple और Binance USD और Avalanche, Cardano, Polygon और Litecoin के प्राइस कुछ घटे हैं।

ये भी पढ़ें: OPS को लेकर जमकर बवाल, पुलिस ने मुलाजिमों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

तेजी वाले ऑल्टकॉइन्स में Binance Coin, Solana, Tron, Uniswap, Monero और Near Protocol शामिल थे। क्रिप्टो फर्म Mudrex के CEO और को-फाउंडर, Edul Patel ने Gadgets 360 को बताया कि बिटकॉइन का अगला रेजिस्टेंस लेवल 31,000 डॉलर पर हो सकता है। उन्होंने कहा, “मार्केट में बायर्स सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज

अगर वे बिटकॉइन को 25,250 डॉलर तक ले जाते हैं तो इसका अगला रेजिस्टेंस लेवल 31,000 डॉलर का हो सकता है। Ether अपने 1,700 डॉलर के रेजिस्टेंस लेवल के निकट कारोबार कर रहा है। इस लेवल से ऊपर जाने पर इसमें तेजी आ सकती है।”

Video: ਹਰੇ-ਭਰੇ ਦਰੱਖਤਾਂ ਦਾ ਕਤਲ ! ਪਾਰਕ ਦੀ ਜ਼ਮੀਨ ਹੜੱਪਣ ਦੀ ਸਾਜ਼ਿਸ਼

ਹਰੇ-ਭਰੇ ਦਰੱਖਤਾਂ ਦਾ ਕ#ਤਲ ! ਪਾਰਕ ਦੀ ਜ਼ਮੀਨ ਹੜੱਪਣ ਦੀ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ #punjabnews #jalandhar #jalandharnews













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *