डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Youth Congress Election: पंजाब में यूथ कांग्रेस के चुनाव (Punjab Youth Congress Election) का ऐलान हो गया है। इन चुनावों के लिए ऑनलाइन वोटिंग 10 मार्च से 10 अप्रैल तक होगी। ऐसा पहली बार होगा जब ऑनलाइन वोटिंग होगा है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल माह में नई कार्यकारिणी की घोषणा हो सकती है।
नतीजे आने से पहले मौजूदा टीमें अपने स्तर पर संगठन की गतिविधियों को जारी रखेंगी। पंजाब के प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों ने कल चंडीगढ़ मुख्यालय में बैठक कर 23 जिलाध्यक्षों और 117 विधानसभा अध्यक्षों और अन्य पदों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा की।
ये भी पढ़ें: OPS को लेकर जमकर बवाल, पुलिस ने मुलाजिमों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
हांडा ने कहा कि अगर चुनाव को लेकर किसी को आपत्ति है तो वह 20 फरवरी से 26 फरवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। नामांकन पत्रों की जांच 27 फरवरी से 2 मार्च तक होगी। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 2 मार्च को की जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद 10 मार्च से 10 अप्रैल तक मतदान होगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज
इन तारीखों में उम्मीदवारों को भारतीय युवा कांग्रेस की साइट पर ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म भरना होगा।मतदाता को सदस्यता फार्म भरने के साथ-साथ प्रत्याशी को ऑन स्पॉट वोट भी ऑनलाइन करना होगा। इसलिए प्रति सदस्यता शुल्क 50 रुपये निर्धारित किया गया है। बताया जा रहा है कि सदस्यता और मतदान का समय बढ़ाया जा सकता है।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू