डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के अंतर्गत मंगलवार को फ़िरोज़पुर जिले के गाँव पल्ला मेघा माल हलके एक माल पटवारी बलकार सिंह को ज़मीन एक्वायर करने के दौरान दो प्राईवेट व्यक्तियों की मिलीभुगत के साथ 1,11,08,236 रुपए का गबन करने के दोष अधीन गिरफ़्तार किया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में पुलिस अधिकारियों के तबादले, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एक विजीलैंस जांच की तफतीश के दौरान विजीलैंस ने पाया कि पंजाब सरकार ने बी. एस. एफ के लिए साल 2002 – 2012 के दौरान गाँव पल्ला मेघा के नज़दीक न्यू मुहंमदी वाला सरहदी चौकी बनाने के लिए 46 कनाल ज़मीन एक्वायर की थी।
उन्होंने आगे बताया कि उक्त दोषी पटवारी, जो काननूगो के तौर पर बख़ार्स्त कर दिया गया है, ने दो अन्य दोषियों बिल्लू सिंह निवासी पल्ला मेघा, ज़िला फ़िरोज़पुर और अमृतबीर सिंह निवासी गाँव आसल उताड़, ज़िला तरन तारन के साथ मिलीभुगत करके 1,11,08,236 रुपए का गबन किया था। दोषी पटवारी ने ज़मीन के माल रिकार्ड में फेरबदल करके उक्त सह-दोषियों के नाम ज़मीन के मालिकों के तौर पर दर्ज कर दिए थे।
ये भी पढ़ो: विवादित ब्यान; मुस्लिम लड़कियों को फंसाओ, नौकरी और सुरक्षा हम देंगे
इसके उपरांत उसने 07-11-2012 को दोनों सह-दोषियों को फ़र्ज़ी रिकार्ड के आधार पर मुआवज़े के तौर पर 55,54,118 रुपए के दो चैक भी जारी करवा दिए। इसके साथ ही दोषी पटवारी ने सह-दोषियों को आर्थिक लाभ पहुँचाने के इरादे से सरकारी ज़मीन की जगह के साथ लगती 16 कनाल और 16 मरले प्राईवेट ज़मीन एक्वायर करवा दी थी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि जांच के आधार पर उक्त तीनों दोषियों के विरुद्ध भारतीय दंडवली की धारा 218, 409, 420, 465, 467, 468, 471, 120-बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13(1) (ए), 13(2) के अंतर्गत मुकदमा नंबर 05, तारीख़ 21-02-2023 को विजीलैंस थाना फ़िरोज़पुर में किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धी आगे जांच जारी है और बाकी दोषियों को जल्द गिरफ़्तार करने के लिए टीमें बनाईं गई हैं।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू
Video- एक था मेजर-रिंकू और बंटी का याराना, टूट गई वर्षों पुरानी दोस्ती






