Pramod Muthalik Controversial Statement – श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक का विवादित ब्यान; मुस्लिम लड़कियों को फंसाओ, नौकरी और सुरक्षा हम देंगे

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, कर्नाटक। Controversial statement of Shriram Sena chief Pramod Muthalik – श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक (Pramod Muthalik) ने लव जिहाद को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के जरिए हिन्दू लड़कियों को फंसाया जा रहा है। उन्होंने हिन्दू लड़कों से मुस्लिम लड़कियों को लुभाने का आह्वान किया और कहा कि एक हिन्दू लड़की के बदले में 10 मुस्लिम लड़की फंसाओ।

Pramod Muthalik
Pramod Muthalik (File Photo)

इतना ही नहीं उन्होंने ऐसा करने पर सुरक्षा और रोजगार देने का भी आश्वासन दिया है। कर्नाटक के बागलकोट में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए, मुथालिक ने कहा, “हम स्थिति से अवगत हैं। मैं यहां के युवाओं को आमंत्रित करना चाहता हूं। अगर हमारी एक हिंदू लड़की जाती है, तो हमें 10 मुस्लिम लड़कियों को फंसाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: OPS को लेकर जमकर बवाल, पुलिस ने मुलाजिमों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Pramod Muthalik Controversial Statement – यदि आप ऐसा करते हैं, तो श्री राम सेना आपकी जिम्मेदारी लेगी और हर तरह की सुरक्षा और रोजगार प्रदान करेगी।” प्रमोद मुथालिक के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने कुछ महीने पहले कहा कि वे और 25 ‘उग्र’ हिंदूवादी कर्नाटक में अगले होने वाले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में मैदान में उतरेंगे।

मुथालिक ने ये भी दावा किया कि चुनाव मैदान में उतरने का असली उद्देश्य हिंदुओं की सुरक्षा करना है। उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाया कि हिंदुओं के समर्थन से ही सत्ता में आने वाली बीजेपी हिंदू समुदाय और हिंदुत्व की रक्षा करने में नाकाम रही है। आपको बता दे कि प्रमोद मुथालिक अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज

पिछले साल उन्होंने कहा था कि अगर किसी ने वीर सावरकर के पोस्टर को छुआ तो उसके हाथ काट दिए जाएंगे। उन्होंने शिवमोगा में वीर सावरकर के पोस्टर लगाने पर हुए हंगामे को लेकर यह बयान दिया था। दरअसल, यहां कुछ लोग सावरकर की जगह टीपू सुल्तान के पोस्टर लगाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *