Agnipath Scheme Recruitment Rule Changes: भारतीय सेना में भर्ती के नियमों में किया गया बदलाव, जाने नए नियम

Daily Samvad
3 Min Read
INDIAN-ARMY File Photo

डेली संवाद चंडीगढ़। Agnipath Scheme Recruitment Rule Changes: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। केंद्र सरकार ने भर्ती नियमों में इजाफा किया है। नियमों में बदलाव के तहत अब ITI और पॉलिटेक्निक ग्रेजुएट पास युवा भी सेना भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

केंद्र सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इससे प्री स्किल्ड युवाओं को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। इसके अलावा ट्रेनिंग के समय को भी कम किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा भारतीय सेना में शामिल हो सकेंगे। युवा अग्निपथ योजना में 15 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं, सभी आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।

ये भी पढ़ो: विवादित ब्यान; मुस्लिम लड़कियों को फंसाओ, नौकरी और सुरक्षा हम देंगे

उसके बाद 17 अप्रैल को चुनाव प्रक्रिया होगी। भारतीय सेना ने सेना भर्ती के नियमों में बदलाव किया है, अब सेना भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद ही ग्राउंड टेस्ट होगा। अधिकतर युवा लिखित परीक्षा देकर ही सेना भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब में पुलिस अधिकारियों के तबादले, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट

उन्होंने कहा कि ग्राउंड टेस्ट के बाद मेरिट टेस्ट कराया जाएगा। आपको बता दें कि सेना में शामिल होने की प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू हो चुकी है, जिसमें मानसा पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मलेरकोटला, संगरूर और बरनाला समेत 6 जिलों के युवा हिस्सा ले सकते हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *