Cryptocurrency: Bitcoin और Ether में गिरावट, स्टेबलकॉइन्स के बढ़े प्राइस

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Cryptocurrency: पिछले कुछ सप्ताह से तेजी में चल रहे क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट में बुधवार को गिरावट रही। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस लगभग 3.40 प्रतिशत गिरकर लगभग 24,060 डॉलर पर था। पिछले एक दिन में बिटकॉइन की वैल्यू 860 डॉलर घटी है। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में बिटकॉइन से अधिक गिरावट थी। इसका प्राइस 3.68 प्रतिशत घटा है।

Gadgets 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, Ether का प्राइस 1,642 डॉलर पर था। पिछले एक दिन में Ether की वैल्यू में लगभग 61 डॉलर की कमी हुई है। गिरावट वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में Avalanche, Binance Coin, Cardano, Polygon, Solana, Polkadot, Litecoin, Tron, Chainlink और Monero शामिल थे। हालांकि, Tether, USD Coin, और Binance USD जैसे स्टेबलकॉइन्स के प्राइसेज में कुछ तेजी थी।

ये भी पढ़ो: विवादित ब्यान; मुस्लिम लड़कियों को फंसाओ, नौकरी और सुरक्षा हम देंगे

पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.16 प्रतिशत घटकर लगभग 1.09 लाख करोड़ डॉलर पर था। क्रिप्टो फर्म Mudrex के को-फाउंडर और CEO, Edul Patel ने Gadgets 360 को बताया, “क्रिप्टो मार्केट में गिरावट का कारण SEC और Paxos को लेकर अनिश्चितता हो सकता है, जिससे सेंटीमेंट बदला है।”

स्टेबलकॉइन Binance USD का मालिकाना हक रखने वाली फर्म Paxos के खिलाफ अमेरिकी सिक्योरिटीज रेगुलेटर SEC ने कानूनी मामला दर्ज कराया है, जिसमें Paxos पर BUSD कॉइन को अनरजिस्टर्ड सिक्योरिटी के तौर पर इश्यू करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, Paxos का दावा है कि BUSD एक सिक्योरिटी नहीं है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में पुलिस अधिकारियों के तबादले, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट

पिछले वर्ष के अंत में बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल FTX के दिवालिया होने का मार्केट पर बड़ा असर पड़ा था। इससे बड़ी संख्या में इनवेस्टर्स ने क्रिप्टोकरेंसीज से दूरी बना ली थी। FTX के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर क्लाइंट्स के फंड का इस्तेमाल किया गया था। एक्सचेंज के चीफ इंजीनियर ने कोड में बदलाव कर FTX के फाउंडर Sam Bankman Fried की फर्म Alameda Research को उधार ली गई रकम पर नुकसान उठाने के बावजूद उसके एसेट्स बेचने से छूट दी थी।

इस छूट से फर्म को FTX से फंड उधार लेने की अनुमति मिल गई थी चाहे उसके बदले में कोलेट्रल की वैल्यू कितनी भी हो। कोड में इस बदलाव को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने पकड़ा था। SEC ने बताया था कि इससे Alameda Research को बिना किसी लिमिट के क्रेडिट दिया जा रहा था। फर्म को दो वर्षों में अरबों डॉलर का उधार मिला था।

एक था मेजर-रिंकू और बंटी का याराना, टूट गई वर्षों पुरानी दोस्ती #latesthindinews #congress










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *