Amritpal Singh: पुलिस व वारिस पंजाब दे जत्थेबंदी के बीच खूनी झड़प, भाई अमृतपाल सिंह ने पुलिस को दिया 1 घंटे का समय

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, अजनाला। Amritpal Singh: अजनाला में थाने के बाहर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। भाई अमृतपाल और उनके समर्थक लगातार भाई तूफान और एक अन्य साथी को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग कर रहे हैं। थाने के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में भाई अमृतपाल के समर्थक मौजूद हैं।

आपको बता दें कि अजनाला थाने पर भाई अमृतपाल के समर्थकों का कब्जा है। समर्थकों ने थाने में घुसकर कब्जा कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक थाने के अंदर भाई अमृतपाल के साथ बैठक हुई है। अजनाला के एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ो: विवादित ब्यान; मुस्लिम लड़कियों को फंसाओ, नौकरी और सुरक्षा हम देंगे

मिली जानकारी के मुताबिक भाई अमृतपाल ने पुलिस को एक घंटे का समय दिया है। दूसरी ओर, पुलिस और भाई अमृतपाल के समर्थकों के बीच हुई झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। इससे पहले समर्थकों ने पुलिस पर भी तलवारों से हमला किया।

इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प भी हुई। हालांकि भाई अमृतपाल सिंह भी समर्थकों को शांत कराते नजर आ रहें है। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। प्रशासन ने किसी भी अप्रत्याशित घटना को देखते हुए पहले ही सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में पुलिस अधिकारियों के तबादले, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट

आपको बता दें कि अजनाला से एक सिख युवक को अगवा कर पीट-पीट कर मार डालने के मामले में ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह व उसके कुछ साथियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर  ​​तूफान सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अमृतपाल सिंह ने ऐलान किया था कि अगर यह एफ.आई.आर. रद्द नहीं की जाती को वह गिरफ्तारी के लिए अजनाला थाना पहुंचेंगे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *