NIA Raid: लॉरेन्स बिश्नोई गैंग और खालिस्तानियों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकी गतिविधियों के आरोप में 6 गिरफ्तार

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। NIA Raid: खालिस्तानी अलगाववादी ग्रुप (Khalistan Group) के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने देश के 8 राज्यो के 76 ठिकानों पर मंगलवार को छापा मारा था। इसमें NIA ने खालिस्तानी समर्थक लकी खोखर समेत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ो: विवादित ब्यान; मुस्लिम लड़कियों को फंसाओ, नौकरी और सुरक्षा हम देंगे

NIA का आरोप है कि ये लोग भारत में बैठकर खालिस्तानी एजेंडा चला रहे थे और हथियारों समेत ड्रग्स की तस्करी भी कर रहे थे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक NIA के पास छापेमारी से पहले आरोपियों के खिलाफ काफी इनपुट थे। इसके आधार पर एजेंसी ने देश के 8 राज्यों के 76 ठिकानों पर छापेमारी की थी और केस से जुड़े 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें खालिस्तानी एजेंडा चलाने वाले से लेकर ड्रग्स की तस्करी और हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपी शामिल है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में पुलिस अधिकारियों के तबादले, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट

एजेंसी ने गिरफ्तारी के दौरान इन लोगों के ठिकानों से कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। बता दें कि एनआईए ने मंगलवार को 8 राज्यों के 76 ठिकानों पर छापेमारी की थी। एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र में कार्रवाई की। एनआईए ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें लकी खोखर, लखवीर सिंह, हरप्रीत, दलीप बिश्नोई, सुरिंदर और हरि ओम है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *