Ajnala Incident: भाई अमृतपाल सिंह का पूर्व मंत्री पर बड़ा पलटवार, कहा- मैं ड्रग्स के खिलाफ हूं, किसी के धंधे पर लात मारी है, चोट तो लगेगी ही

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Ajnala Incident: पंजाब के अजनाला कांड को लेकर अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के बयान पर अमृतपाल सिंह (Waris Punjab De chief Amritpal Singh) ने जबरदस्त पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मजीठिया इस बात से परेशान हैं कि पंजाब में अमृतपाल नशे के खिलाफ अभियान क्यों चला रहा है।

Amritpal Singh Marriage, amritpal singh net worth, warish punjab de, amritpal singh, amritpal singh age, amritpal singh wife, and her education
Amritpal Singh (File Photo)

उन्होंने कहा कि बिक्रम मजीठिया जैसे कई नेताओं की रोजी-रोटी ड्रग्स पर निर्भर है। अगर मैं किसी के धंधे को लात मार दूं, वो परेशान न हो तो और क्या करे। अगर किसी की रोजी रोटी छिन जाए तो उसका परेशान होना लाजिमी है। आप उसकी मजबूरी समझिए।

ये भी पढ़ें: पंजाब के DGP ने अजनाला कांड को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात 

वो लोग माझे के जैनरल बनने का नाटक कर रहे थे, उनसे पूछो थाने पर कब्जा किसने किया। हम दस लोग अंदर गए और वहीं बैठ कर बातें करने लगे। पुलिस ने यह दावा नहीं किया कि थाने पर कब्जा है। ये लोग हमेशा पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती राज्य के बहाने बनाते हैं।

Bikram Majithia। File Photo

जब अमृतपाल सिंह से रणजीत सिंह ढडरियावाले द्वारा दिए गए बयान के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं उन्हें आदमी नहीं मानता। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस उन साथियों के खिलाफ कैसे कार्रवाई कर सकती है जो पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान एक मासूम को बचाने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ो: विवादित ब्यान; मुस्लिम लड़कियों को फंसाओ, नौकरी और सुरक्षा हम देंगे

डीजीपी द्वारा तोड़फोड़ करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के संकेत के बारे में उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को फिर से झूठे मामले में फंसाया जाता है तो संगठन फिर से विरोध कर सकता है।

उन्होंने कहा कि डीजीपी को झूठे मामले दर्ज करने वाले जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इस बीच भाई अमृतपाल सिंह ने सरकार को झूठा प्रचार बंद करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए उनका कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।

VIDEO: भाई अमृतपाल सिंह का Insagram Account हुआ बैन

https://www.youtube.com/shorts/B9t3Xl1T3rg















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *