IND vs AUS 3rd Test: भारत की पहली पारी 109 रन पर ऑलआउट, कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा 22 रन

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, इंदौर। IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test) के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारत की पहली पारी 109 रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए।

ये भी पढ़ो: विवादित ब्यान; मुस्लिम लड़कियों को फंसाओ, नौकरी और सुरक्षा हम देंगे

जबकि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन (Matthew Kuhnemann) ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके। तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया पहली पारी में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। जबकि सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल ने 21 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: पंजाब के DGP ने अजनाला कांड को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

ऐसे गिरा टीम इंडिया का विकेट:-

पहला: छठे ओवर की आखिरी बॉल को रोहित शर्मा आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मैथ्यू कुहनेमन की बॉल ऑफ स्टंप के बाहर निकली और रोहित चूक गए और उन्हें एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंपिंग कर दिया।

दूसरा : मैथ्यू कुहनेमन की बॉल गिल के बल्ले का बाहरी किनारा छूकर कीपर के हाथ में गई।

तीसरा : नौवें ओवर की दूसरी बॉल में नाथन लायन ने चेतेश्वर पुजारा को क्लीन बोल्ड कर दिया।

चौथा : नाथन लायन की बॉल पर कुहनेमन ने जडेजा को शार्ट एक्स्ट्रा कवर में कैच किया।

पांचवां : कुहनेमन को तीसरा विकेट मिला। धीमी पिच पर बॉल बैट का इनर एज लेकर स्टंप्स से लगी।

छठा : विराट कोहली टॉड मर्फी की बॉल पर LBW हो गए।

सातवां : 26वें ओवर की आखिरी बॉल पर नाथन लायन ने श्रीकर भरत को LBW कर दिया।

आठवां : ऑफ स्टंप के बाहर जाती कुहनेमन की बॉल अश्विन का बैट छूकर एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई।

नौवां : उमेश यादव को कुहनेम ने LBW कर दिया। यह कुहनेमन का 5वां विकेट था।

दसवां : मोहम्मद सिराज रन आउट हो गए।

भारत का ‘मिनी थाइलैंड’ देखा है क्या? जानिये कहां है?















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *