Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई गिरफ्तार, शादी में तमंचे संग किया था हंगामा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, मध्य प्रदेश। Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार (Bhageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के भाई को मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अभी कुछ दिन पहले ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। शालिग्राम को गिरफ्तार करने के लिए तीन थानों, थाना बमीठा सिविल लाइन और सिटी कोतवाली थाने की पुलिस मौजूद रही।

ये भी पढ़ो: विवादित ब्यान; मुस्लिम लड़कियों को फंसाओ, नौकरी और सुरक्षा हम देंगे

करीब 9 दिन पहले उन पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद पंडित धीऱेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि जो करेगा वो भरेगा। मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि पिछले दिनों है शालिगराम गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें वह एक दलित लड़की की शादी में हाथ में कट्टा और मुंह में सिगरेट लिए पहुंचता है। किसी बात को लेकर दुल्हन पक्ष को गालियां देता है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के DGP ने अजनाला कांड को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

लोगों के रोकने पर वह हवाई फायर भी कर देता है। इसके बाद से ही उनके ऊपर उचित कार्रवाई की मांग चल रही थी। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुकदमा दर्ज होने के बाद कहा था कि हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। हम गलत के साथ नहीं हैं। जो करेगा सो भरेगा। फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है। अब देखना ये है कि कोर्ट से उन्हें जमानत मिलती है या फिर पुलिस रिमांड में भेजा जाता है।

भारत का ‘मिनी थाइलैंड’ देखा है क्या? जानिये कहां है?

भारत का 'मिनी थाइलैंड' देखा है क्या? जानिये कहां है? #minithailand #ajabgajab #offbeat #dailysamvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *