डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में नेशनल हाईवे पर बन रही इमारत का काम रुकवाने पर इमारत मालिक सिमरजीत सिंह ने कहा है कि उनकी इमारत की सीएलयू हो चुका है। उन्होंने कहा कि इनवेस्ट पंजाब में उनका प्रोजैक्ट एप्रूव्ड है। सिमरजीत सिंह के मुताबिक अगले तीन साल तक इस निर्माण में कोई भी सरकारी अफसर दखल नहीं दे सकता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के ATP ने अवैध बेसमेंट का काम रुकवाया
आपको बता दें कि रविवार को छुट्टी वाले दिन एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने नेशनल हाईवे पर इस प्रोजैक्ट के लिए खोदी जा रही बेसमेंट का काम रुकवा दिया। जबकि इमारत मालिक ने फोन पर उन्हें ये जानकारी दी कि उनका यह प्रोजैक्ट इनवेस्ट पंजाब के तहत एप्रूव्ड है। इमारत मालिक ने कहा कि एटीपी ने जानबूझकर उनका काम रुकवाया, जबकि नियमों के मुताबिक उनकी इमारत काम रुकवा नहीं सकते।
ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी
सिमरजीत सिंह ने एटीपी द्वारा रविवार को आकर काम रुकवाने को भी गलत बताया। उन्होंने एटीपी के काम पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि उन्हें तंग किया जा रहा है। उधर, सिमरजीत सिंह ने एटीपी पर मीडिया को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान जहां पंजाब की तरक्की के लिए इनवेस्ट पंजाब को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं उनके ही अफसर इसका पतीला लगाने में जुटे हैं।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू
सिमरजीत सिंह के मुताबिक इनवेस्ट पंजाब को प्रमोट होने से अफसरशाही खत्म हो रही है। इससे अफसरों में बेचैनी है। उन्होंने कहा कि अफसरों की ऊपरी कमाई बंद हो गई है, जिससे सभी अफसर परेशान है। सिमरजीत सिंह के मुताबिक उन्होंने सभी फीस उतारी है, इसलिए काम शुरू करवाया।