डेली संवाद, नई दिल्ली। Manish Sisodia: शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका दिया है। आज रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जहाँ सभी दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी
कोर्ट के आदेश के बाद मनीष सिसोदिया 20 मार्च तक तिहाड़ जेल में रहेंगे जहां उनके एक अन्य साथी पूर्व जेल मंत्री सत्येन्द्र जैन पिछले 9 महीनों से बंद हैं। इस दौरान सीबीआई के वकील ने कहा, “इस स्थिति में हम और सीबीआई रिमांड नहीं मांग रहे हैं, लेकिन अगले 15 दिनों में हम इसकी मांग कर सकते हैं।” किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल और फोर्स की तैनाती की गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के ATP ने अवैध बेसमेंट का काम रुकवाया
आप आदमी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पिछले दिनों दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया थासीबीआई सीबीआई की मांग पर कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की रिमांड दे दी थी, पिछले सात दिनों से सीबीआई मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। सीबीआई का आरोप है कि मनीष जांच में सहयोग नहीं कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ अरविन्द केजरीवाल ने सारे आरोपों को गलत बताया है।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू