Land For Jobs Scam: लालू यादव से दोबारा पूछताछ करने मीसा भारती के घर पहुंची CBI

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, बिहार। Land For Jobs Scam: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से मंगलवार को दोबारा पूछताछ करने पहुंची। इससे पहले मंगलवार सुबह टीम ने 2 घंटे तक लालू यादव से सवाल जवाब किए थे। ये पूछताछ IRCTC घोटाला यानी लैंड फॉर जॉब स्कैम में चल रही है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी

सीबीआई की टीम लालू से मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर पूछताछ कर रही है। लालू अभी यहीं रह रहे हैं। इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को पटना में राबड़ी देवी से चार घंटे तक पूछताछ की थी। इसी बीच लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा कि “पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी।

ये भी पढ़ें: जालंधर के ATP ने अवैध बेसमेंट का काम रुकवाया

पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है यह याद रखना होगा।” सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम पूछताछ के लिए लालू को समन भेजा था. नौकरी के बदले जमीन के घोटाले के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर लालू यादव से सीबीआई आज दिल्ली में पूछताश हो रही है।

VIDEO- नेशनल हाईवे पर ATP ने क्यों रुकवाया काम, देखो क्या बोले

ATP ਨੇ ਕਿਉਂ ਰੋਕਿਆ ਕੰਮ, ਦੇਖੋ #atp #jalandharnews #jalandhar #punjabnews













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *