Jalandhar News: जालंधर नगर निगम का इंस्पैक्टर गिरफ्तार, ड्राफ्ट्समैन वरुण फरार, CLU के लिए 5 लाख मांगी रिश्वत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर नगर निगम का बिल्डिंग इंस्पैक्टर रिश्वत के मामले गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही आर्कीटैक्ट को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि ड्राफ्टसमैन फरार हो गया है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी

जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ब्यूरों ने मैक्स एसोसिएट्स, रामा मंडी के आर्किटेक्ट राजविंदर सिंह को रिश्वत के मामले में काबू किया। विजीलैंस ब्यूरो के मुताबिक नगर निगम जालंधर के बिल्डिंग इंस्पैक्टर सुखविंदर शर्मा औऱ ड्राफ्ट्समैन वरुण ने रिश्वत लेकर सीएलयू के नाम पर 5 लाख रुपए वूसले।

विजीलैंस ब्यूरो के मुकाबिक जमीन का इस्तेमाल में बदलाव सर्टिफिकेट जारी करने के बदले 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बिल्डिंग इंस्पैक्टर सुखविंदर शर्मा और आर्किटैक्ट राजविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि इस मामले में नगर निगम का ड्राफ्ट्समैन वरुण फरार हो गया है।

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को बताया कि उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत से उसके 2 प्लॉटों की फाइलों को निपटाने के लिए चेंज ऑफ लैंड यूज (CLU) सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। जबकि वह प्लॉट चैरिटेबल अस्पताल बनाना चाहता है।

कौन है सारस का दोस्‍त आरिफ ? देखें  Aarif और Saras की Friendship की कहानी #crane #cranebird #arif













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *